कंप्यूटर की जानकारी (Computer ki Jankari)


COMPUTER KI JANKARI


कंप्यूटर की जानकारी  मनुष्य के प्रत्येक क्रियाकलाप को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर रहे हैं / वर्तमान प्रौघोगिकीय संसार में कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन के सभी कार्यों में अहम् भूमिका निभा रहे हैं / हमारे दैनिक जीवन में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहाँ कंप्यूटर का भरपूर उपयोग हो रहा है जैसे रेलवे आरक्षण, होटल में बुकिंग, एटीएम, ई-मेल , ऑनलाइन शॉपिंग आदि / इस प्रकार कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन की एक जरूरत बन चुके हैं /

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसका प्रयोग डाटा प्रौसेसिंग के लिए किया जाता है / कंप्यूटर में इनपुट के रूप में डाटा फीड किया जाता है, स्टोर किया जाता है और प्रदत अनुदेशों के अनुसार इसे प्रौसेस किया जाता है ताकि इसका आउटपुट सृजित किया जा सके /

कंप्यूटर की विशेषताएँ 

डाटा प्रॉसेसिंग मशीन के रूप में कंप्यूटर की निम्नलिखित विशेषताएं हैं -

गति /Speed 
सेकेंड से  समय में लाखों अनुदेशों को प्रॉसेस करने की क्षमता 

शुद्धता / Accuracy
100% परिशुद्धता सहित परिगणन करने की क्षमता 

भंडारण  / Storage
कंप्यूटर बहुत बडी मात्रा में आंकड़े स्टोर कर सकता है /

बहुविज्ञता / Versatility
कम्प्यूटर का अनेक क्षेत्रों के परिचालन में उपयोग किया जा सकता है जैसे  शिक्षा , इंजीनियरिंग, कारोबार, बैंक, चिकित्सा, संचार, रक्षा, आदि 

करमिष्ठता /Diligence
कंप्यूटर प्रौसेसिंग गति में किसी प्रकार की कमी किये बिना किसी कार्य को असीमित बार निष्पादित कर सकता है /

कंप्यूटर के लाभ 

कंप्यूटर के विशेषताओं को जानने के बाद इसके उपयोग के लाभ स्पष्ट हो जाते हैं / ये लाभ इस प्रकार है -

  1. गति , जिससे कंप्यूटर अपने परिचालन करता है /
  2. इसकी बहुविज्ञता से इसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है/
  3. इससे कोई व्यक्ति अथवा संसथान अपेक्षित सूचना  स्टोर कर सकता है अथवा पुन: प्राप्त कर सकता है /
  4. कंप्यूटर का उपयोग आवृत्तिमूलक कयों के लिए किया जा सकता है /
  5. यह व्यापक लेखांकन और जटिल गणनाएं पूर्ण शुद्धता के साथ करता है /
  6. एक सेकेण्ड से भी काम समय में लाखों अनुदेश प्रोसैस कर सकता है /
  7. आंकड़ों को प्रभाबी तथा सक्षम रूप से स्टोर करने तथा इसे पुःन प्राप्त करने में मदत करता है /
  8. आजकल ईमेल भेजने , चैटिंग आदि के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है /

कंप्यूटर की सीमाएं 

इलेक्ट्रोनिक मशीन के रूप में कंप्यूटर की कतिपय सीमाएं भी है , जो इस प्रकार हैं -

  1. मानव मस्तिक की तरह कंप्यूटर अपने  आप सोच नहीं सकता और कार्य पूरा करने के लिए इस क्रमबद्ध रूप से अत्यंत स्पस्ट अनुदेश दिए जाने होते हैं /
  2. इसके पास कोई अंतर्ज्ञान नहीं है और यह मध्यवर्ती कयों को पूरा किये बिना किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँच सकता है /
  3. मनुष्य अपने अनुभव से सीखता है इसके विपरीत कंप्यूटर अपने अनुभव से कुछ नहीं सीखता /
  4. इसमें सृजनात्मकता और कल्पनाशीलता का अभाव है /

कंप्यूटर के अनुप्रयोग 

जिन क्षेत्रों में कंप्यूटर का सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है वे इस प्रकार हैं -

कारोबार: शेयर बाजार, सामान सूची नियंत्रण , लेखा-प्रबंधन , होटल प्रबंधन  /

विज्ञान: अंतरिक्षीय  परिकलन, अन्तरीक्षाय वाहनों का अनुवर्तन , नंबर क्रचिंग , मौसम का पूर्वानुमान आदि 

इंजीनियरिंग: कंप्यूटर के डिजाइन बनाना (CAD), कंप्यूटर से विनिर्माण करना (CAM), भौगोलिक सूचना पध्दति (GIS), ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS)/

चिकित्सा: चिकित्सीय निदान, रोगियों का प्रबंधन आदि /

बैंकिंग: स्वचालित मिलान मशीन , ई-चैक बुक्स आदि /

प्रशिक्ष्ण या शिक्षा: कंप्यूटर द्वारा अनुदेश (CAI), कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण (CBT), कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लर्निंग आदि  

दोस्तों आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपलोंगों के लिए उपयोगी होगा / आदि यह पोस्ट आपलोगों को अच्छा लगे तो Like,Share और Comment कीजियेगा /

धन्यवाद /

2 comments:

Powered by Blogger.