Computer Padhati



कंप्यूटर  पद्धति

कंप्यूटर पद्धति 


कंप्यूटर पद्धति  में निम्नलिखित तत्व शामिल है

हार्डवेयर
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • इनपुट उपकरण
  • आउटपुट उपकरण
  • स्टोरेज उपकरण

सॉफ्टवेयर
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
  • उपयोगिता सोफ्टवेयर

हार्डवेयर



हार्डवेयर कंप्यूटर के समग्र प्रत्यक्ष संघटक है जिसे आप स्पर्श और अनुभव कर सकते हैं / दुसरे शब्दों में, हम कह सकते हैं की कंप्यूटर से जुड़ी कोई भी वास्तु जिसका कोई प्रत्यक्ष आकर है , उसे हार्डवेयर कहते हैं अर्थात सीपीयू, इनपुट उपकरण, आउटपुट उपकरण तथा स्टोरेज उपकरण का संयोजन ही कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाता है /

की-बोर्ड तथा माउस जैसे इनपुट उपकरण, मॉनिटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट उपकरण, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू ) और सीपीयू के समस्त आंतरिक पार्ट से मिलकर ही कंप्यूटर हार्डवेयर बनता है /

कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) या माइक्रोप्रोसैसर कंप्यूटर का हृदय है जहाँ आंकड़ो/सामग्री की सम्पूर्ण प्रोसेसिंग की जाती है / यह समग्र गणितीय कार्य भी करता है जैसे जोड़ना, घटना, गुना करना , भाग करना तथा तर्कसंगत तुलनाए करना, आदि /

सीपीयू (CPU) के संघटक निम्नानुसार हैं :

नियन्त्रण इकाई (CU)यह एक प्रबंधक के रूप में कार्य करती है जो कंप्यूटर पर किए जा रहे सभी क्रियाकलापों का नियंत्रण करती है /

मैमोरी यह सामग्री/आंकड़ो तथा अनुदेशों को स्टोर करती है और प्रोसेसिंग के बाद आउटपुट देती है /

computer padhati

कंप्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) से जोड़े जाने वाले उपकरणों की सूची इस प्रकार है :
  • की-बोर्ड
  • मॉनिटर
  • प्रिंटर
  • माउस
  • स्कैनर
  • माँडम
  • टेप ड्राइव्स  आदि


यद्यपि उपयुक्त संघटक केन्द्रीय इकाई (CPU) के बाहरी संघटक है, परन्तु इसके कई एनी संघटक भी होते हैं जो केन्द्रीय इकाई (CENTRAL UNIT) के अन्दर होते हैं जिसके कंप्यूटर बनता है / कंप्यूटर के कतिपय आतंरिक संघटक निचे दिए गए हैं जिन्हें मोटे तौर पर तीन भागों में बाँटा  जा सकता है

मुख्य बोर्ड (Main)  उपकरण, जो मदर बोर्ड से सीधे ही लगाए जातें हैं :-
  • सीपीयू (CPU)
  • रैम (RAM)
  • कैश (Cache)
  • पोर्ट्स (Ports)
  • बसीस (Buses)
  • एक्सपेंशन स्लॉट्स

ड्राइव्स
  • हार्ड डिस्क
  • फ्लंपी ड्राइव्स
  • सीडी रॉम (CD ROM)

एक्सपेंशन कार्ड्स
  • साउंड कार्ड
  • वीडियो कार्ड
  • एनआईसी  कार्ड 

सॉफ्टवेयर


पर्सनल कंप्यूटर अंदेश प्राप्त किये बिना कोई भी कार्य नहीं कर सकता / इन अनुदेशों को कमांड्स कहते है जो सीपीयू को भेजी जाती हैं / प्रयोक्ताओं द्वारा कंप्यूटर में साली गई कई कमांड्स को प्रोग्राम (Program) कहते हैं / कंप्यूटर में सेल गए सभी प्रोग्राम, जिनकी मदद से कंप्यूटर प्रयोक्ताओं के निदेशानुसार विभिन्न कार्य कर पता है , उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं /

सॉफ्टवेयर को मोटे तौर पर तीन मुख्य श्रेणियों में बांटा जा सकता है
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • अनुप्रयोग (Application ) सॉफ्टवेयर
  • उपयोगिता (Utilityसॉफ्टवेयर


सिस्टम सॉफ्टवेयर  :
सॉफ्टवेयरजो कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर-संघटकों पर नियंत्रण करता है/
उदाहरण के लिए डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS), WINDOWS 95, WINDOWS 98, WINDOWS XPWINDOWS 7, WINDOWS 10         

अनुप्रयोग ( Application) सॉफ्टवेयर : 
सॉफ्टवेरप्रयोक्ता द्वारा उनके दैनिक जीवन में किए जाने सॉफ्टवेयर  सॉफ्टवेयर  वाले  कार्यों के पूर्णतअनुरूप है/
 उदाहरण के लिए बैंकिंग सॉफ्टवेयरवेतन चिटठा (Payroll), गेम्स आदि / 

उपयोगिता (Utility) सॉफ्टवेयर :
सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर तथा कंप्यूटर के विभिन्न अनुप्रोग सॉफ्टवेयरों को सरलतापूर्वक उपयोग में लेन के लिए 
पूर्णत:अनुकूल है / उदाहरणार्थ कैलेण्डरपरिगणन  आदि /
     
निष्कर्ष :  दोस्तों आज हमलोगों ने जाना कंप्यूटर  पद्धति  के बारे में जिसके अंतर्गत हमलोगों ने देखा हार्डवेयर ,  
सोफ्टवेयर आदि /
आशा करता हूँ की यह पोस्ट आपलोगों को अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा हो तो Like, Share और Comment जरुर कीजिएगा /
धन्यवाद /






No comments

Powered by Blogger.