घोल (Solution)

घोल



घोल (Solution) 

दो या दो से अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण होता है तथा ये पदार्थ आपस में कोई प्रतिक्रिया नहीं करते हैं तथा इन पदार्थों के मात्र में परिवर्तन किया जा सकता है |

समांगी मिश्रण :- जब दो या दो से अधिक पदार्थों को एक साथ मिलाने पर उसके अणु  सामान रूप से फैले हुए रहते हैं उसे समांगी मिश्रण कहते हैं | ऐसे मिश्रण में पदार्थों कि अपनी पहचान समाप्त हो जाती है तथा इन्हें एक दुसरे से अलग नहीं किया जा सकता है |

विसमांगी मिश्रण :- दो या दो से अधिक पदार्थों का मिश्रण जिसमें पदार्थ समान रूप से एक दुसरे में वितरित नहीं होते हैं उसे विसमांगी मिश्रण कहा जाता है | ऐसे मिश्रण में से पदार्थों को अलग किया जा सकता है |

घोल निम्नलिखित अवस्थाओं में हो सकते हैं 

(i) द्रव घोल 

द्रव-द्रव - अल्कोहल एवं जल 
द्रव-ठोस - पानी एवं चीनी 
द्रव-गैंस - सोडा एवं पानी 

(ii) ठोस घोल 

ठोस-ठोस - मिश्रधातु 
ठोस-द्रव  - अमलगम 
ठोस-गैंस  - खनिज द्वारा गैंसों का अवशोषण 

(iii) गैंस घोल 

गैंस-गैंस - हवा 
गैंस-द्रव - आद्रता 
गैंस-ठोस - आयोडिन का वाष्प 

यदि किसी घोल में एक घुल्य एवं एक घोलक होतें हैं तो वैसे घोल को द्विअंगी (Binary) घोल कहा जाता है |यदि किसी घोल में दो घोल एवं एक घोलक हो तो उसे त्रिअंगी घोल कहा जाता है |
उदहारण - NaCl एवं KCl का जल  में घोल त्रिअंगी  घोल कहा जाता है |

घोल के प्रकार ( Types of Solution)

1. मानक घोल (Standered Solution) :- वह घोल जिसकी शक्ति ज्ञात हो अर्थात घुल्य कि मात्रा एवं घोलक का आयतन  ज्ञात हो उसे मानक घोल कहते हैं |


2. सामन्य घोल (Normal Solution) :- वैसे घोल जिसके एक लीटर आयतन में घुल्य का एक ग्राम समतुल्यांक घुला हो उसे सामान्य घोल कहा जाता है | किसी पदार्थ के समतुल्य भार को ग्राम में व्यक्त करने पर उसे ग्राम समतुल्यांक कहा जाता है |

3. मोलर  घोल ( Molar Solution) :- किसी घोल के एक लीटर आयतन में यदि घुल्य का एक ग्राम अणु घुला हो तो उसे मोलर घूल कहा जाता है|

4. दशांश समान्य घोल :- किसी घोल के एक लीटर आयतन में यदि घुल्य का 1/10 ग्राम समतुल्यांक घुला हो तो उस घोल को दशांश घोल कहते हैं |

घोल कि शक्ति (Strength of Solution) 

किसी घोल के एक लीटर मेनन उपस्थित घुल्य की मात्रा(ग्राम में ) को घोल कि शक्ति या सान्द्रण कहा जाता है |

प्रतिशत शक्ति (Percentege Strength)

किसी घोल के 100 भाग में घुले हुए घुल्य के भाग को प्रतिशत शक्ति कहा जाता हैं |











No comments

Powered by Blogger.